हरदोई में भीषण सड़क हादसा : डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री समेत तीन की मौत, परिजनों में कोहराम

उत्तरप्रदेश न्यूज़ :- हरदोई जिले में बेटे के मुंडन का निमंत्रण देने बेटी के साथ ससुराल गए बाइक सवार को साली समेत वापस घर आते समय डीसीएम ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद चालक डीसीएम मौके पर छोड़कर भाग निकला।

पिहानी कोतवाली क्षेत्र के करीमनगर के मजरा सिरकिटिया निवासी नीरज (26) मजदूरी करता था। उसके एक साल के पुत्र का मुंडन 10 अप्रैल को होना है। उसी दिन रात में दावत भी होनी थी। इसका निमंत्रण देने के लिए नीरज अपनी बेटी शबानी (4) के साथ अपनी ससुराल टड़ियावां थाना क्षेत्र के नवलपुर गया था। निमंत्रण देने के बाद शाम को वापस गांव जाने के लिए निकल रहा था। उसकी साली जूली (12) ने भी साथ चलकर घरेलू कार्याें में मदद करने की बात कही तो नीरज ने उसे भी बाइक पर बैठा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : महिला वन दरोगा से छेड़छाड़, इस अधिकारी को किया निलंबित, पढ़े पूरी खबर...

शाम को एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों गांव जा रहे थे। हरदोई पिहानी मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र में बरगावां गांव के सामने पिहानी की ओर से आ रही डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सिर के बल सड़क पर गिरे और इसी बीच डीसीएम ने इन्हें रौंद दिया। बरगावां निवासी अनुज ने घटना की जानकारी 108 एंबुलेंस सेवा पर दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम : इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी, मैदानी इलाकों में आंधी की संभावना

जिला अस्पताल में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। नीरज के परिवार में पत्नी गुड्डी और एक साल का पुत्र है। उधर दूसरी ओर घटना की जानकारी पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया। देहात कोतवाल अनिल सैनी ने बताया कि तीनों शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर):-मुख्यमंत्री ने नैनीताल में खेला क्रिकेट, घूमने आए पर्यटकों को खुद पिलाई चाय, देखें तस्वीरें.....

सम्बंधित खबरें