दहशत : बेरीनाग के कई गांवों में गुलदार की दहशत, लोगों में दहशत, पढ़े पूरी खबर…..

बेरीनाग के कई गांवों में गुलदार की दहशत

बेरीनाग न्यूज़ :- नगर के साथ ही इससे लगे गांवों में लंबे समय से गुलदार का आतंक है। कौडमन्या, भट्टीगांव, चौकोड़ी, कांडे किरौली में आए दिन गुलदार के दिखने से लोग डरे हुए हैं। पूर्व में यहां कई बार घर के आंगन में ही धमककर गुलदार लोगों को अपना शिकार बना चुका है। अब शाम होते ही क्षेत्र में गुलदार नजर आने से लोग डरे हुए हैं। स्थानीय प्रकाश बोरा, कैलाश चन्याल ने कहा कि वन विभाग कई बार शिकायत के बाद भी गुलदार के आतंक से लोगों को राहत दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं करता। कहा कि केवल मुआवजा हादसे के बाद देना यही उसने जिम्मेदारी समझ ली है। इसकी कीमत लोग चुका रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : लोकगायक इंदर आर्या का हिट कुमाऊंनी गीत "गुलाबी शरारा" फिर से यूट्यूब में लौटा, यूजर्स में उत्साह

वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ पूरन सिंह देउपा ने बताया कि वन की टीम सजगता से काम कर रही है । लोगो को बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें