केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर दिया तोहफा, ₹200 सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर

नई दिल्ली :- मोदी सरकार ने ओनम और रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे।

उन्होंने कहा, ”ओनम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है। ये सभी लोगों के लिए है। बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।” अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है। 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। एक रुपये नहीं देना होगा। पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है।उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा। यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। 33 करोड़ लोगो के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं। वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें 7680 करोड़ का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी को सराहा, बच्चों के लिए अनोखी घोड़ा Library, पहाड़ों की चलती फिरती लाइब्रेरी की जानें खासियत......

सम्बंधित खबरें