युवक का दूसरा जन्म! सांड ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर, मौत के मुंह से निकल बाहर युवक! पढिए पूरी खबर…! देखो वीडियो..

Ad Ad

बेंगलुरु न्यूज :- किस्मत में अगर जिंदगी लिखी हो तो मौत भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। ऐसे ही एक वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

स्कूटी सवार युवक को सांड ने टक्कर मारी, जिससे युवक ट्रक के नीचे गिर गया। ट्रक सवार ने एकदम से अपने ब्रेक लगा लिए और युवक की जान बच गई। तभी कहते हैं ना किस्मत है तो मौत भी कुछ नहीं कर सकती।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, यहां 15 को रोजगार मेला, 1500 लोगो को मिलेंगी JOB....

यह घटना बेंगलुरु की बताई जा रही है। इसका वीडियो में सड़क पर एक ट्रक दिख रहा है और एक साथ जिसमें एक महिला लेकर जा रही है वह भी सजाकर लेकिन ये चमकता सेंड अचानक से सामने से आई स्कूटी पर हमला कर देता है। स्कूटी चलाने वाला सड़क पर गिरता है और करीब ट्रक के नीचे ही आ जाता है। जिससे नीचे गिरे व्यक्ति की जान बच जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (दुःखद)- सड़क हादसे में दो रेंजरों समेत चार की मौत, नई गाड़ी का कर रहे थे ट्रायल, पढ़े पूरी खबर......

इस वीडियो में अगर किसी की तारीफ की जानी चाहिए तो वह ट्रक ड्राइवर है। क्योंकि उसने मौके पर ही टाइम से ब्रेक लगा लिए थे। ट्रक ड्राइवर ने एक बड़ा हादसा होने से युवक को बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Update : WhatsApp Business अकाउंट का आया नया अपडेट, जानिए क्या अपडेट है,..पढ़े पूरी खबर.....

वीडियो पर पिंटू नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा

“बज गया भाई, समय अच्छा चल रहा है।”

सम्बंधित खबरें