पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

पंतनगर न्यूज़ :- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। जिससे एएआई में मुख्यालय से एयरपोर्ट तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिलने पर अधिकारियों ने चैन की सांस ली।

हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास बीती 11 मई को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना को ईमेल फॉरवर्ड कर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की सघन तलाशी ली। लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्य प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ाकर सख्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा हिंसा : महिला सिपाही को बचाने वाले परिवार को धमकी! पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुमित सक्सेना ने बताया कि एलायंस एयर के पास 11 मई को अज्ञात व्यक्ति की मेल आई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। बम निरोधक दस्ते के सर्च अभियान में कोई भी अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सुबह-शाम पीडीएस से चेकिंग सहित यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर उतारा जाएगा। सारे कर्मचारियों के रात्रि पास निरस्त कर दिए गए हैं। उन्हें भी जांच के बाद एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की तरह नैनीताल में भी भूस्खलन के चपेट में दो मंजिला भवन पलभर में जमींदोज, ताश के पत्तों की तरह ढह गया घर... देखो वीडियो.... 👇👇

चार फ्लाइटों में रोज आते-जाते हैं छह सौ यात्री

एयरपोर्ट से वर्तमान में चार फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। जिनमें इंडिगो की दिल्ली- पंतनगर के बीच दो फ्लाइट (72 सीटर), देहरादून-पंतनगर-वाराणसी के बीच एलायंस एयर की एक फ्लाइट (78 सीटर) व देहरादून- पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच एक फ्लाइट (19 सीटर) शामिल हैं। जिनमें लगभग छह सौ यात्री रोज यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शीतलहर के चलते इस जिले में 13 जनवरी तक छुट्टी के आदेश जारी, पढ़े पूरी खबर.....

सम्बंधित खबरें