आज भारत को पांच पदक मिले, कुल संख्या 74 पहुंची, पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल में जगह बनाई….

एशियाई खेलों का आज 11वां दिन है। इस प्रतियोगिता में भारत को पहले दिन पांच, दूसरे दिन छह, तीसरे दिन तीन, चौथे दिन आठ, पांचवें दिन तीन, छठे दिन आठ, सातवें दिन पांच, आठवें दिन 15, नौवें दिन सात और दसवें दिन नौ पदक मिले थे। आज भी भारत को 10 के करीब पदक मिल सकते हैं और पदक तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 80 तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पहाड़ में त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में ग्राम प्रधान के बेटे की चाकू गोदकर हत्या, पढ़े पूरी खबर....

भारत के पास कितने पदक 👇👇

स्वर्णः 16

रजतः 27

कांस्यः 31

कुलः 74

सम्बंधित खबरें