उत्तराखंड : एक माह बाद होनी थी शादी! बरेली की युवती ने नस काटकर लगा ली फांसी

रुद्रपुर न्यूज़ :- यह घटना ट्रांजिट कैंप के कृष्णा कॉलोनी में एक युवती ने हाथ की नस काट कर फांसी लगा ली।

ग्राम टाडा दयानतपुर बरेली उत्तर प्रदेश निवासी कालीचरण गंगवार की 22 वर्षीय पुत्री प्रीति गंगवार 8 वर्ष से रुद्रपुर में रहकर सिडकुल में एक कंपनी में जॉब करती थी। मंगलवार की रात को उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या की। उसके हाथ की नस भी काटी थी। पिता कालीचरण ने बताया कि प्रीति के साथ यह उसकी मां मंजू वह भाई राजू भी रहते थे। होली पर सब गांव चले आए थे तब से वह अकेली थी। प्रीति का भाई आता जाता रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : कल जिले में रहेगी छुट्टी, 25 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा

कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती के कमरे से मोबाइल मिला है। जिसमें प्रीति ने वीडियो बनाई है। उसने उसे वीडियो में कहा कि मौत के जिम्मेदार वह स्वयं है और किसी को भी परेशान ना किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ :- सीएम धामी द्वारा आज चार हजार आठ सौ (4800) करोड़ के निवेश का करार, लंदन प्रवास में सीएम धामी ने कल भी किए थे दो हजार करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर......

एक माह बाद होने वाली थी शादी

प्रीति के पड़ोसियों ने बताया कि उसके अगले माह शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि कंपनी के ही किसी लड़के ने उसका प्रेम विवाह होना था। चर्चा है कि प्रीति जिस कंपनी में काम करती थी, वहीं का एक युवक उसे बाइक से लेने और छोड़ने आता था। इधर 5-6 दिनों से वह भी नहीं दिखा। पड़ोसियों से पता चला कि वह काफीव्यस्त रहती थी। कभी कभार बात भी करती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से शांत थी।

सम्बंधित खबरें