उत्तराखंड : वेबसाइट बनी महिलाओं को फंसाने का हथियार, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध…..

देहरादून न्यूज़ :- शादी कराने वाली वेबसाइटों का कुछ शातिर लोग महिलाओं का शोषण करने के लिये भी उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली के एक विवाहित व्यक्ति द्वारा शादी कराने वाली एक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाकर देहरादून की युवती से संपर्क करने और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने उससे कहा कि उसका अपनी पत्नी से तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। और उसने पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। लेकिन पीड़िता ने जब जानकारी जुटाकर आरोपित की पत्नी से बात की तो पता लगा कि पत्नी के साथ उसका कोई विवाद नहीं चल रहा है। इसके बाद पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमादर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह दरम्वाल बने उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब के प्रदेश सचिव, पढ़े पूरी खबर.....

नेहरू कॉलोनी के थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि दून निवासी पीड़ित युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसका अपने पति से तलाक का मामला चल रहा है। दूसरी शादी के उद्देश्य से पीड़िता ने शादी कराने वाली एक वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई। इसके जरिये पीड़िता का संपर्क हितेश गुप्ता निवासी अशोक विहार उत्तर पश्चिमी दिल्ली से हुआ। दोनों ने आगे बढ़ते हुए सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल कर बातचीत की।

पीड़िता ने अपनी प्रोफाइल में जोड़ा हुआ था कि उसका अपने पति से तलाक का केस चल रहा है। तब आरोपित ने झांसा दिया कि वह भी शादीशुदा है और उसका भी आपसी समझौते में दो-तीन महीने में अपनी पत्नी से तलाक हो जाएगा। आरोप है कि इसके बाद शादी करने का झांसा देकर वह पीड़िता से मिलने बीती 25 सितंबर को दून आया और ईसी रोड स्थित होटल में कमरा लेकर उसने पीड़िता को कमरे में मिलने बुलाया। वह जाकर मिली तो अपनी पत्नी की काफी बुराई करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : देवखड़ी नाले में बहे युवक का शव मिला जयपुर बीसा में

बताया कि उसकी शिवा मार्केट, पीतमपुरा दिल्ली में दुकान है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने इस होटल में उससे पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपित हर हफ्ते दून आकर पीड़िता को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह पीड़िता के नौकरी के स्थान पर भी गया और वहां भी पीड़िता के साथियों से कहा कि वह जल्द उससे शादी करने वाला है। इस बीच करवाचौथ पर पीड़िता से अपने लिये व्रत भी रखवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : मां के फोन छीनने पर 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाई

लेकिन आरोपित के बारे में पीड़िता ने जानकारीजुटाई और उसकी पत्नी से सोशल मीडियासाइट के जरिए संपर्क किया तो पीड़िता को पतालगा कि उसका अपनी पत्नी से कोई विवाद नहींहै। वह बेवकूफ बनाकर पीड़िता से दुष्कर्म कररहा था। इसके बाद पीड़िता ने आरोपित से बातकी।

तब हितेश ने कानूनी कार्रवाई करने पर पीड़िता की निजी पलों की फोटो वायरल करने की धमकी दी। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य जुटाकर जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें