देहरादून न्यूज़ : भारतीय मौसम विभाग (IMD) केअनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ रहा है। अब तक केरल और इससे सटे दक्षिण भारतीय राज्यों को कवर करने के बाद ओडिशा, महाराष्ट्र, बिहार, छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है। मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में मानसून का इंतजार है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है जबकि 25 जून के बाद उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
उत्तराखंड में आज से मिल सकती है राहतः
राज्य में 19 जून से मौसम में आंशिक बदलाव दिखने लगेगा 19 जून को पर्वतीय जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश शुरू होने की संभावना है और 20 जून तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश देखने को मिलेगी, 20-21 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है। इससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में कमी आने से लोगों को राहत मिलेगी।