उत्तराखंड : हरिद्वार में पत्नी-सास की हत्या कर खुद को भी गोली से उड़ाया

हरिद्वार न्यूज़ :- रानीपुर क्षेत्र में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। अपनी रिवॉल्वर से घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। पुलिस प्रथमदृष्टया गृहकलह को ही कारण मानकर चल रही है।

वारदात नगर में भेल से सटी टिहरी विस्थापित कॉलोनी की लेन नंबर आठ में हुई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 59 वर्षीय राजीव अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय संसार सिंह अरोड़ा दिल्ली में सिद्धार्थ एन्क्लेव के महारानी बाग आश्रम में अपनी 55 वर्षीय पत्नी सुनीता के साथ रहते थे। राजीव दिल्ली में एक नामी फूड कंपनी में कार्यरत थे। पिछले कुछ समय से उनकी 78 वर्षीय सास शकुंतला दीपक पत्नी स्वर्गीय जगदीश चंद्र भी उनके साथ रह रही थीं। कुछ दिन पहले इलाज के लिए, देहरादून में रहने वाले अपने पोते अर्णव के पास पहुंची थी। रविवार को शकुंतला देहरादून से हरिद्वार पहुंचीं। इस दौरान उनकी बेटी सुनीता भी उनके साथ थीं। बाद में दिल्ली से राजीव भी हरिद्वार पहुंच गया।घर की पहली मंजिल पर किराये पर रहने वाले जयदीप और उसकी पत्नी रीतू ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब चार बजे झगड़े की आवाजें आ रही थीं। रीतू ने बताया कि इस दौरान गोली चलने जैसे आवाजें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुंडी तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर शकुंतला और सुनीता बेड पर मरे पड़े थे जबकि राजीव का शव जमीन पर पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर)- ANM के 385 पदों पर होगी भर्ती, अस्पतालों में एक समान पंजीकरण शुल्क

सम्बंधित खबरें