उत्तराखंड :- प्रेमी डॉक्टर बना, प्रेमिका धरना पर बैठे, डॉ प्रेमी ने शादी करने से मना किया…. 👇👇

उत्तरकाशी न्यूज़ :- प्रेमी के घर के बाहर धरने पर प्रेमिका बैठ गई। मामला है उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के पास मुंगरा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका अपने प्रेमी के घर के बाहर गोशाला में धरने पर बैठ गई है। प्रेमिका का आरोप है कि, डॉक्टर बनने के बाद युवक ने उससे शादी करने से इन्कार कर दिया है। वह छह महीने से न्याय के लिए भटक रही है।

पीड़ित युवती डीजीपी सहित महिला आयोग को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है। उसने धमकी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में पुलिस तैनात कर दी है। युवती का कहना है कि वह अपना गांव छोड़कर छह महीने से डॉ. रवि परमार के गांव मुंगरा में गोशाला में रहकर न्याय की लड़ाई लड़ रही है। लड़के के माता-पिता उसे स्वीकारने को राजी नही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :- IAS और PCS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

पीड़ित युवती ने इस साल अगस्त में रवि और उसके माता- पिता के खिलाफ बड़कोट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। युवती ने बताया कि, डॉ. रवि परमार से वर्ष 2020 में जान पहचान हुई थी। प्रेम प्रसंग बढ़ने के बाद वह लगातार शादी का झांसा देता रहा और अब शादी से मना कर रहा है। युवती ने दिसंबर, 2022 में प्रेमी रवि के खिलाफ पुरोला थाने में भी तहरीर दी थी। तब रवि ने यह कहते हुए तहरीर वापिस करवाई की कि वह शादी करने को तैयार है। गवाहों के समक्ष लिखित शर्तनामा दे कर मार्च में शादी करने की बात कबूली पर बाद में फिर से मुकर गया।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल : भाइयों से छिना मां-बाप का साया, बहन ने भी साथ छोड़ा

युवती का कहना है कि वह एमए बीएड पास है। वर्ष 2021 में हुई एलटी परीक्षा में दो नंबर से उसका चयन रुक गया था। सरकारी नौकरी न लगने के बाद डॉ रवि के व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। युवती ने बताया कि एक सप्ताह पहले गोशाला का ताला तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया गया तो उसने कोठार के खुले बरामदे में काली तिरपाल बांध कर उसे अपना आशियाना बना लिया। जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता है, वह हिम्मत नहीं हारेगी।

सम्बंधित खबरें