उत्तराखंड : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, सहायक परिवहन निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रूडकी न्यूज़ : देहारादून की विजिलेंस टीम ने गुरुवार को रुड़की एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सहायक परिवहन निरीक्षक को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम सिपाही से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बच्ची का पीछा करने वाला युवक गिरफ्तार! 250 CCTV खंगालने पर अश्लील हरकत करने वाले की मिली लोकेशन

जानकारी के अनुसार, देहरादून विजिलेंस को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि रुड़की एआरटीओ कार्यालय में सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज कुमार एक व्यक्ति से विभाग का काम करवाने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत पर टीम ने गुरुवार की दोपहर एआरटीओ कार्यालय के आसपास डेरा डाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत : बनबसा में दुकानदार ने किया नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास

इसके बाद टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार लेकर सहायक परिवहन निरीक्षक के पास भेजा। शिकायतकर्ता ने जैसे ही सहायक परिवहन निरीक्षक को रिश्वत दी, उसी समय टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम की कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में अफरातफरी मच गई। टीम सहायक परिवहन निरीक्षक से से पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित खबरें