उत्तराखंड : तलाकशुदा महिला के फोटो वायरल कर किया ब्लैकमेल

हल्द्वानी न्यूज़ :- कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने युवक के खिलाफ उनकी बेटी के फोटो वायरल करने, धमकाने व ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने उनके घर में घुसकर बेटी का मोबाइल भी चोरी किया, जिसे वापस मांगने पर धमकाते हुए बेटी से जबरन शादी का दबाव बना रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :- घास काटने गई महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत, परिजनों में कोहराम......

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दो बच्चों की मां है। पति से तलाक होने के बाद वह उन्हीं के साथ रहती है। दिल्ली निवासी गौरव कश्यप नाम के युवक से उनकी बेटी की जान-पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद युवक ने बेटी के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई व उसके एडिट फोटो अपलोड कर दिए। शादी से इनकार करने पर ब्लैकमेल करते हुए रुपये की मांग रख दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

सम्बंधित खबरें