हल्द्वानी (बड़ी खबर):- बैणी सेना की उपलब्धि में मा० महापौर और नगर आयुक्त का भव्य स्वागत किया

Ad Ad

हल्द्वानी न्यूज़ :- हल्द्वानी में नगर निगम के बैणी सेना के नवाचारी कदम पर देश में दूसरा स्थान मिला है और इस मौके पर नगर निगम के सभी पार्षदों ने महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का फूल मालाओं से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल एसएसपी ने किए दरोगाओं के ट्रांसफर, देखें ट्रांसफर सूची

इस दौरान महापौर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने बताया कि स्वच्छता और कूड़ा कलेक्शन में बैणी सेना ने अग्रणीय भूमिका निभाई है यही वजह है कि आज बैणी सेना के मॉडल को दूसरे नगर निगम भी अपना रहे हैं महापौर और नगर आयुक्त ने इस उपलब्धि का श्रेय नगर निगम की जनता पार्षद व पूरी टीम को दिया है। साथ ही भविष्य में भी इसे इसी प्रकार सफल बनाने का आह्वान किया गौरतलाप है कि 31 अक्टूबर 2022 को बैणी सेना का गठन हुआ और 1 साल के भीतर बैणी सेना स्वच्छता के मामले में देशभर में दूसरे स्थान का मॉडल बनी है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट : नववर्ष पर होगी कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, पढ़े पूरी खबर....

सम्बंधित खबरें