हल्द्वानी : समीक्षा बैठक से गैरहाजिर दरोगा निलंबित

हल्द्वानी न्यूज़ :- शनिवार को एसएसपी पीएन मीणा ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों और दरोगाओं के पास चल रही विवेचनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में बहुद्देशीय भवन स्थित फाइनेशियल फ्रॉड यूनिट के एसआई सुशील जोशी गैर हाजिर रहे। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एसआई को निलंबित कर दिया। उन्होंने विवेचनाओं में लापरवाही अफसरों को सख्त कार्रवाई के लिए चेताया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग (बड़ी खबर) :- बेरीनाग के कनेड़ा स्कूल के हेड मास्टर को हटाया तो, बच्चों ने बस्ते जमा किए

पूर्व में टीपीनगर और हीरानगर चौकी प्रभारी रह चुके सुशील जोशी कुछ मुकदमों की विवेचना भी कर रहे हैं। वर्तमान में वह बहुद्देशीय भवन में ही एफएफयू कार्यालय में संबद्ध हैं। शनिवार को जब एसएसपी विवेचनाओं में देरी को लेकर चर्चा कर ही रहे थे कि पता चला कि एसआई सुशील जोशी बैठक में पहुंचे ही नहीं। एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : वैश्य महासभा रजिस्टर्ड की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया

वहीं समीक्षा के दौरान एसएसपी ने कहा आरोपी प्राइवेट हो या सरकारी विभाग से, सभी के लिए समान दृष्टिकोण रखें। क्वालिटी विवेचना पर फोकस करें और धोखाधड़ी के मामलों में कोताही न बरतें। खाता संबंधी मामलों में संलिप्तता होने पर वेरीफाई करने वाले बैंकों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। उन्होंने विवेचकों की जिम्मेदारी तय की। नाबालिग और मृत्यु के मामलों में अफसरों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। बैठक में सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल उमेश कुमार मलिक, दिनेश सिंह फर्त्याल, डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, पंकज जोशी मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें