उत्तराखंड : खटीमा में प्रेम संबंधों के संदेह में पत्नी की हत्या, पढ़े पूरी खबर

खटीमा न्यूज़ :- एक श्रमिक ने प्रेम संबंधों के संदेह में शनिवार देर रात फावड़े से ताबड़तोड़ वारकर 55 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद कई घंटों तक लाश के पास ही गुमशुम बैठा रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर) : 31 के साथ 1 नवंबर को भी छुट्टी का आदेश जारी

पुलिस के मुताबिक, खटीमा के साल बोझी नंबर-1 निवासी श्रमिक नरेंद्र कुमार ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि शनिवार देर रात 12.50 बजे उसकी पत्नी पिंकी देवी ने फैक्ट्री में फोन कर घर में अनहोनी की जानकारी दी। आनन-फानन से घर पहुंचे नरेंद्र ने देखा कि उसकी मां आशा देवी खून से लथपथ लाश बिस्तर पर थी। उनकी गर्दन कटी हुई थी। पिंकी ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनके ससुर मेघनाथ पुत्र गुलाब राम ने फावड़े से उनकी सास को सोते समय फावड़े से कई वार कर हत्या कर दी। नरेंद्र ने बताया कि उसके पिता उसकी मां पर शक करते थे। इसी शक में पिता ने हत्या को अंजाम दिया। मेघनाथ का परिवार मूल रूप से गांव बमरौली थाना बिलसंडा बीसलपुर पीलीभीत का रहने वाला है। कुछ वर्षों से साल बोझी नंबर-1 में किराए के मकान में रह रहे हैं।

सम्बंधित खबरें