उत्तराखंड : बेरीनाग की मनीषा ने पास की यह परीक्षा, परिजनों में खुशी की लहर

Ad Ad

बेरीनाग न्यूज़ :- उडियारी गांव की नारायण सिंह महरा की पुत्री मनीषा महरा ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट योगा विषय में पास कर सफलता का झंडे गाडे है। मनीषा ने हाईस्कूल और इंटर राइका कांडे किरौली से पास करने के बाद एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से स्नातक और देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से परास्नातक की ड्रिगी ली। मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरुजनों और परिजनों को दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रैकिंग न्यूज़ :- दर्दनाक मौत, अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा युवक....

मनीषा के दादा जीत सिंह पिता नारायण सिंह महरा सेना से सेवानिवृत्त है भाई सूरज महरा का दो वर्ष पहले एनडीए में चयन होने के बाद एयरफोर्स में आफिसर है मनीषा का भी एक माह पूर्व विवाह हो चुका है पति सेना में कार्यरत हैं मनीषा की सफलता पर विभिन्न संगठनों बधाईयाँ और शुभकामनाएं दी है। सांसद अजय टम्टा,विधायक फकीर राम टम्टा, पूर्व विधायक मीना गंगोला, दर्जा राज्य मंत्री नारायण राम आर्या, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता प्रदीप महरा, प्रधानाचार्य राजेश पंत, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज मेहता, दिनेश महरा, ग्राम प्रधान दीपा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल, भूपी कार्की, धीरज बिष्ट, दीपक महरा, राजेन्द्र महरा सहित आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई! दो हजार की रिश्वत लेते LIU दरोगा और कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

सम्बंधित खबरें