- हरिद्वार निवासी युवती देहरादून में रहकर ब्यूटी पार्लर में करती थी काम
- दून-दिल्ली हाईवे के किनारे की खाई से युवती का कंकाल बरामद
- अवैध संबंधों के शक में की वारदात, 95 दिन बाद आरोपी गिरफ्तार
देहरादून न्यूज़ :- लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने की युवती की हत्या, प्रेमिका के पैसों से सूटकेस खरीदा और शव जंगल में फेंका देहरादून पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवती के गुमशुदगी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जो कि लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती पर शक करता था।
बेवफाई के शक में लिव-इन पार्टनर ने युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर आशारोड़ी के जंगलों में फेंक दिया। चार माह बाद जब युवक पकड़ा गया, तो पुलिस ने युवती के सड़े गले शव को सूटकेस से बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी।
एसएसपी अजय सिंह ने रविवार को खुलासा किया कि शहरुल जहां निवासी जमालपुर कला, कनखल, हरिद्वार ने 29 जनवरी को पटेलनगर थाने में बेटी शहनूर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि उनकी बेटी संस्कृति लोक कॉलोनी में रहकर ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। 26 दिसंबर से कोई अता पता नहीं है।
पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी मिली कि शहनूर किसी राशिद नाम के युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी, जब से शहनूर गायब है, तब से राशिद भी घर नहीं आया है। इस बीच रविवार को पता चला कि राशिद अपने किराये के कमरे के आसपास घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। राशिद ने पुलिस को बताया कि वह बागोवाली गांव, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। वहीं पर बाइक रिपेयरिंग का काम करता था। वर्ष 2018 में उसकी पहचान शहनूर से हुई। इसके बाद दोनों आपस में मिलने-जुलने लगे। सितंबर 2023 में राशिद शहनूर से मिलने के लिए देहरादून आया।
उसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी के पास एक कमरा किराये पर लिया और वह दोनों लिव-इन में रहने लगा। शहनूर उससे बताती थी कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है, लेकिन जब वह पार्लर का पता पूछता तो वह टाल देती थी। वह हमेशा देर रात या फिर अगले दिन घर आती थी। इस पर उसे शक हुआ कि वह किसी और के संपर्क में है। इस पर पिछले साल शहनूर से झगड़ा हुआ तो उसने राशिद को थप्पड़ मार दिया। इस बात से गुस्सा होकर राशिद ने उसका गला घोंट दिया।