उत्तराखंड : आज से दर्शन के लिए खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट

रुद्रप्रयाग न्यूज़ :- गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है। इस क्रम में आज शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 7:00 बजे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बाबा केदार के प्रथम दर्शन के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। वहीं, केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहलाने वाला मामला! शादी से पहले दूल्हे ने होने वाली दुल्हन का सिर काट कर ले गया, पढ़े पूरी खबर

गुरुवार को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली श्री केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। पंचमुखी उत्सव डोली के केदारघाटी के पहुंचते ही पूरी घाटी बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठी।

सम्बंधित खबरें