मौसम : उत्तराखंड के कई जिलों में हो सकती है भारी बर्फबारी, ऑरेंज अलर्ट जारी

हल्द्वानी न्यूज़ :- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के उत्तराकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर):- बस की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत

राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि के साथ ही 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ तीन मार्च तक सक्रिय रह सकता है। एडीएम फिंचाराम चौहान ने बताया कि अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, हिमपात से संभावित क्षति, मार्ग बाधा, संवदेनशील नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घटनाओं से निपटने के लिए सभी अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) :- जिले में छुट्टी का संशोधित आदेश हुआ जारी.....

जनपद में हिमपात, ओलावृष्टि, पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने की दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण व सतर्कता बनाए रखने के लिए अलर्ट रहेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी संबंधित खंडों को उक्त अवधि में जेसीबी, गैंग की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

सम्बंधित खबरें