- मौसम विभाग ने जताई बारिश और बर्फबारी की संभावना
देहरादून न्यूज़ :- राज्य के सभी जिलों में कल से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो 9 जनवरी से राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों कोहरा और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग यू एस नगर, हरिद्वार में घना कोहरा छाने के साथ येलो अलर्ट जारी किया।
बारिश नहीं होने से खेतीबाड़ी में पड़ रहा असर
राज्य के अधिकांश पहाड़ी जिलों में अब तक बारिश नहीं हुई है। इससे खेतीबाड़ी में असर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में इन दिनों मुख्य रुप से गेंहू, मटर, गोभी, प्याज, लहसुन, टमाटर औऱ हरी सब्जियां की फसल तैयार की जाती है। लेकिन बारिश नहीं होने से खेड़ीबाड़ी पर असर देखने को मिल रहा है। नैनीताल जिले के काश्तकार दिनेश सिंह ने बताया कि बारिश नहीं होने से गेंहू, टमाटर पर असर देखने को मिल रहा है, जबकि पिछले साल बेहतर बारिश होने से बेहतर पैदावार औऱ अच्छा मुनाफा हुआ था। वहीं सैलानियों को भी बर्फबारी का इंतजार है।