Weather Update: उत्तराखंड के कई जिलों में आज तेज हवाओं के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

हल्द्वानी न्यूज़ :- उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 30 मई तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मैदानी इलाकों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मैदानी इलाकों में शुष्क मौसम के बीच उमस भरी गर्मी में और वृद्धि होने की संभावना है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पुर्वानुमान के अनुसार 27 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि राज्य के मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  महिला ने दूसरे पति पर लगाया बेटी से छेड़खानी का आरोप....

30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी झोंकेदार हवाएं

27 मई को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी और अल्मोड़ा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के लिए संभावना है. जबकि देहरादून हरिद्वार और उधमसिंह नगर सहित अन्य मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी (बड़ी खबर) :- सीएचसी से रेफर गर्भवती की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, परिवार में मातम

सम्बंधित खबरें