हल्द्वानी : बनभूलपुरा में अवैध मदरसों पर प्रशासन की कार्रवाई, कई मदरसे सील

हल्द्वानी न्यूज़ :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। शनिवार को कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशासन ने कई ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जो बिना किसी मान्यता के संचालित हो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) : यहां SSP ने किया तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड !

प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन मदरसों के पास आवश्यक मान्यता नहीं थी और इनमें से कुछ के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी दर्ज थीं। शिकायतों में बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होना, शौचालय व स्वच्छता की कमी, सीसीटीवी कैमरों जैसी सुरक्षा व्यवस्थाओं का अभाव शामिल हैं। कुछ मदरसे तो मस्जिद परिसरों में ही अवैध रूप से चलाए जा रहे थे, जो नियमों के खिलाफ पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 334548 वोटो से जीत दर्ज की

कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। मीडिया को कार्रवाई स्थल से दूर रखा गया, जिससे अभी तक पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) - खनन कारोबारियों को बिना अनुमति के रैली निकालना पड़ा भारी, सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के दिए निर्देश

मौके पर एडीएम विवेक राय, नगर आयुक्त त्रचा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसडीएम राहुल शाह, एसडीएम रेखा कोहली, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें