उत्तराखंड : सिलिंडर से भरा हुआ ट्रक कार से टकराया, मां की मौत, बेटा हुआ घायल, पढ़े पूरी खबर…..

कोटद्वार न्यूज़ :- पौड़ी-नेशनल हाईवे पर कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच सुखरो पुल के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का कारण गैस सिलिंडर से भरे ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है। एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि पौड़ी-नेशनल हाईवे पर कोटद्वार और नजीबाबाद के बीच यूपी की सीमा में सुखरो पुल के पास शाम 4:00 बजे के करीब सिलिंडर लेकर जा रहे एक ट्रक का टायर अचानक फट गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः बनभूलपुरा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू से हमला! एक की हालत गंभीर

जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गया। दुर्घटना में चालक जितेंद्र सिंह विष्ट (32) पुत्र स्व. रामचंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार चालक जितेंद्र की मां उर्मिला देवी (55) भी घायल हो गई। बताया जा रहा है कि इस बीच लहूलुहान बेटे को देखकर उर्मिला देवी को हार्ट अटैक आ गया। दोनों को उपचार के लिए आकस्मिक सेवा वाहन 108 से अस्पतालकोटद्वारा बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उर्मिला देवी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Road Accident: हापुड़ में दर्दनाक हादसा, हाईवे पर बेकाबू कार दूसरी दिशा में ट्रक से भिड़ी, छह लोगों की मौत

चिकित्सकों ने बताया कि जितेंद्र सिंह के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। घायल जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी मां को नोएडा से पौड़ी में कल्जोखाल ब्लॉक स्थित अपने गांव धारकोट छोड़ने जा रहा था। लेकिन यहां नियति को कुछ और ही मंजूर था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : लम्बे समय से फरार चल रहे 05 वारंटी को लालकुआं पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। उनके गांव में सूचना भिजवा दी गई है।

सम्बंधित खबरें