हल्द्वानी : पथरी ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, ‘प्राइड’ हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप

हल्द्वानी
शहर के मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित प्राइड हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन कराने आए एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

सुबह भर्ती, दोपहर ऑपरेशन, शाम को मौत

देवलचौड़ पंचायतघर निवासी 45 वर्षीय ललित मोहन सिंह को पथरी की समस्या थी। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने भाई के साथ प्राइड हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। जांच-पड़ताल के बाद दोपहर 1 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर):-मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की सरकारी संपत्तियों से अतिक्रमण हटाए, अब 80 वर्षो के रिकॉर्ड की होगी जांच......

परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद सब कुछ सामान्य बताया। लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने की बात कहकर उन्हें तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।

दूसरे अस्पताल में मृत घोषित

परिजन ललित मोहन को लेकर तुरंत दूसरे निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन शव को वापस प्राइड हॉस्पिटल ले आए और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  🌸 नैनीताल में नंदा महोत्सव : अष्टमी पर मां नंदा-सुनंदा की प्राण प्रतिष्ठा 🌸

पुलिस की हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला

सूचना पाकर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए हैं। परिजनों ने संबंधित डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने आज महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा,यमुना और सरस्वती से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि आज प्रयागराज के दिव्य और अलौकिक महाकुंभ में आस्था, अध्यात्म और निर्मलता के पावन संगम में स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया। करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा के इस पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मन शुद्धता, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा।

प्रबंधन से संपर्क नहीं

इस मामले में प्राइड हॉस्पिटल प्रबंधन का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

जांच की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। यह घटना प्रशासनिक स्तर पर गहन जांच की मांग कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

सम्बंधित खबरें