
हल्द्वानी
शहर के मुखानी नहर कवरिंग रोड स्थित प्राइड हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन कराने आए एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
सुबह भर्ती, दोपहर ऑपरेशन, शाम को मौत
देवलचौड़ पंचायतघर निवासी 45 वर्षीय ललित मोहन सिंह को पथरी की समस्या थी। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने भाई के साथ प्राइड हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ उन्हें भर्ती कर लिया गया। जांच-पड़ताल के बाद दोपहर 1 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ।
परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद सब कुछ सामान्य बताया। लेकिन शाम करीब 4 बजे अचानक मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने की बात कहकर उन्हें तत्काल दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।
दूसरे अस्पताल में मृत घोषित
परिजन ललित मोहन को लेकर तुरंत दूसरे निजी अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन शव को वापस प्राइड हॉस्पिटल ले आए और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।
पुलिस की हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
सूचना पाकर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए हैं। परिजनों ने संबंधित डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रबंधन से संपर्क नहीं
इस मामले में प्राइड हॉस्पिटल प्रबंधन का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
जांच की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि निजी अस्पतालों में आए दिन लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। यह घटना प्रशासनिक स्तर पर गहन जांच की मांग कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति रोकी जा सके।