अग्निवीर भर्ती : अब 25 अप्रैल तक होगा ऑनलाइन पंजीकरण, युवाओं के लिए सुनहरा मौका…

अल्मोड़ा न्यूज़ : अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए सेना ने आनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी है।

सेना भर्ती कार्यालय निदेशक कर्नल महेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष 12 मार्च से 10 अप्रैल तक आनलाइन पंजीकरण की तिथि घोषित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। भर्ती के लिए (www. joinindianarmy.nic.in) पर अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस बार अभ्यर्थी दो पदों पर एक साथ आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ :- सेराघाट में कार खाई में गिरी, ताई-भतीजे की मौत…

वहीं, दौड़ में ग्रुप और समय सीमा में बदलाव किया है। दौड़ में दो की जगह चार ग्रुप होंगे। पहले पांच मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होते थे। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई कर दिया जाएगा।

सम्बंधित खबरें