

नैनीताल न्यूज़ :- भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 अगस्त 2025 को जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। संभावित खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी/अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

आदेश के अनुसार, यह निर्णय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए नदियों/नालों के पास न जाने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सतर्क रहें और आवश्यकतानुसार आपदा प्रबंधन के सभी संसाधन तैयार रखें। साथ ही, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।