भवाली : सुरेश रैना पहुंचे कैंची धाम, नीब करौरी बाबा का लिया आशीर्वाद

भवाली न्यूज़ :- कैंची धाम में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है। देश विदेश से भक्त राजनेता क्रिकेटर आकर नीब करौरी बाबा के दर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को क्रिकेटर सुरेश रैना ने नीब करौरी बाबा दर्शन किये। मन्दिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु कैची ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने मन्दिर दर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाबा की शिला में फूल माला चढ़ाए। पूजा अर्चना कर देश की सुख शांति के लिए पार्थना की। देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मन्दिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता कर मन्दिर की दिनचर्या पूछी। उन्होंने कहा कि नीब करौरी बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बाबा के दर्शन कर शांति मिली। कहा बाबा की महिमा से आज हर दिन हजारों लोग बाबा के दर्शनों के लिए यहां आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  IND vs PAK: पाकिस्तान को विश्व कप में आठवीं बार हराने उतरेगा भारत, विश्व कप का यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बात कि बाबा नीब करौरी के पवित्र धाम में इस वर्ष नेता से लेकर, अभिनेता, क्रिकेटर लगातार पहुंच रहे हैं। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इसमें सबसे नया नाम हैं। शुक्रवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी बाबा के दर्शन किये। बाबा नीब करौरी महाराज की महिमा का गुणगान व चमत्कार से हर साल कैची धाम में भक्तो की संख्या बढ़ने लगी है। दो सालों में धाम में कई बड़ी हस्तियां दर्शनों को पहुंच चुकी है। इनमें देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अभिनेता चंकी पाण्डे, क्रिकेटर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, मो शमी, पृथ्वी शो, उमेश यादव, सुरेश शर्मा ऋषभ पन्त, लक्ष्य सेन, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश मंत्री कारागार विभाग दारा सिंह अभिनेता भारती सिंह, अभिनेता, गोरखपुर, सांसद रवि किशन सुक्ला, राजपाल यादव, राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा अरुण सिंह आदि हस्तियां बाबा के दर्शनों को पहुँची है। कहा जिसे बुलावा होता है, वह बाबा के दर्शनों के लिए पहुँचता है, हर दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुँच रहे हैं।

सम्बंधित खबरें