चमोली (दर्दनाक हादसा) : चारा लेने गई महिला खाई में गिरी, मौत….

Ad Ad

चमोली न्यूज़ :- उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जंगलों में घास लेने जाते हादसों की सूचना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब एक और महिला की चारापत्ती लेने जंगल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यहां चमोली जिले के हेलंग में जंगल में घास काटने गई एक महिला की पैर फिसल कर खाई में गिर जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव को खाई से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि महिला की खाई में गिरने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आज और कल अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश

जानकारी के अनुसार सलूड़ निवासी पूजा देवी (30) पत्नी कुलदीप लाल चारा पत्ती लेने के लिए जंगल गई हुई थी। जंगल मे घास काटनके के दौरान पूजा का पैर फिसल गया और वह सीधा नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मृतका पूजा के साथ जंगल गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :- कैसा समय आया, तीन बच्चों की मां नाबालिक प्रेमी को लेकर हुई फरार.... 👇👇

जोशीमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि साथ गई महिलाओं से पूछताछ कर मृतक महिला पूजा की मौत की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : समूह ग में यूपी के समय का नियम बदला, अब इन्हें मिलेगा मौका....

सम्बंधित खबरें