देहरादून : धामी सरकार सक्रिय, अवशेष आस्तियों और दायित्वों के निपटारे को लेकर तेज़ हुई कार्रवाई…..

देहरादून न्यूज़ :- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में दोनों राज्यों के बीच पिछली बैठक में सहमति बनी थी, उनमें से जिन मामलों में कार्यवाही गतिमान है, उन पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनका जल्द समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (बड़ी खबर) : उत्तराखंड के फेमस यूट्यूबर सौरभ जोशी से विश्नोई गैंग ने मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, नहीं तो बुरा होगा अंजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दोनों राज्यों के अवशेष संपत्तियों एवं दायित्वों के मामले में जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे।

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की पिछली बैठक के बाद जिला ऊधमसिंहनगर एवं हरिद्वार में स्थित जलाशयों /नहरों में वाटर स्पोर्टस की अनुमति दी जा चुकी है। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विद्युत बिल के रूप में 57.87 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम द्वारा उत्तराखण्ड मत्स्य पालन विकास अभिकरण को 3.98 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में भर्ती के चलते तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

वन विकास निगम उत्तराखण्ड को दी जाने वाली देयताओं का आंशिक भुगतान किया गया है। परिवहन निगम की अवशेष राशि का भुगतान किया जा चुका है। आवास विभाग के अन्तर्गत आवास विकास परिषद की परिसम्पत्तियों के निस्तारण का निर्णय हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : अस्पताल में साफ सफाई नहीं होने पर आयुक्त दीपक रावत ने जताई कड़ी नाराजगी, सीएमएस को दिए निर्देश, पढ़े पूरी खबर.....

बैठक में मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, श्री आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें