हल्द्वानी (बड़ी खबर):- स्पा सेंटरो में ताबड़तोड़ छापेमारी, डीएम को भेजी रिपोर्ट, बंद होंगे 13 स्पा सेंटर….

Ad Ad

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने स्पा सैन्टरों में की ताबड-तोड़ चैकिंग,अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत किए चालान,13 स्पा सैंन्टरों का संचालन बन्द कराये जाने डीएम नैनीताल को भेजी रिपोर्ट।

वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आज दिनांक 03 नवम्बर को उ0नि0 दीपा भट्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के नेतृत्व में मय टीम के द्वारा हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेन्टरों मे दबिशे व चैकिंग के दौरान निम्न कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : आज से बदल सकता है मौसम, पहाड़ों में आज से बारिश के आसार

1- अरमान पुत्र रईस मियां रेलवे तिराहा काठगोदाम नैनीताल टूरिस्ट होम गेस्ट हाउस

2- हिमांशु पुत्र प्रेमराम निवासी अलंकार होटल केमू स्टेशन हल्द्वानी में चैकिंग की गयी तो उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अपूर्ण प्रविष्टि पायी गई कर्मचारियों द्वारा पहचान पत्र एवं सत्यापन सम्बन्धी विवरण प्रस्तुत नहीं किए गए तथा एन्ट्री ग्राहक रजिस्टर में डिटेल कोड अंकित नही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक : युवक ने फेसबुक पर युवती को प्रेमजाल में फसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पढ़े पूरा मामला....

जिस कारण उपरोक्त गेस्ट हाउस/होटल में अनियमितता पाये जाने पर 5000-5000 रुपये के 02 नगद चालान किये गये।पुलिस टीम द्वारा कुल 05 स्पा व 13 होटलों होटलों की चैकिंग की गयी नैनीताल जिले में संचालित 13 स्पा सैंन्टरों का संचालन बन्द कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष रिर्पोट प्रेषित की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार (बड़ी खबर) :- वन विभाग के उपनल कर्मियों ने किया प्रदर्शन.....👇👇

सम्बंधित खबरें