- मतगणना के दौरान एमबीपीजी कॉलेज के चारों तरफ के रास्ते पूरी तरह सील रहेंगे
हल्द्वानी न्यूज़ :- लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को एमबीपीजी कॉलेज में है। रविवार को पुलिस ने उस दिन के लिए रूट प्लान जारी किया है। इस दिन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक हल्द्वानी- काठगोदाम मार्ग जीरो जोन रहेगा।
इसके अलावा कॉलेज के चारों तरफ के रास्ते सील रहेंगे। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीबीसीआईडी के दो अधिकारी और दूसरे जिले के एक एसपी और डिप्टी एसपी की ड्यूटी भी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चार जून की ड्यूटी को लेकर सोमवार की शाम ठंडी सड़क स्थित खालसा इंटर कॉलेज में एसएसपी पीएन मीणा, एसपी क्राइम हरबंस सिंह और सीओ सिटी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग करेंगे।
ये रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
● बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा को वाले वाहन तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा को भेजे जाएंगे।
● रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाले वाहनों को पंचायतघर तिराहे डायवर्ट कर आरटीओ रोड होते हुए कालाढूंगी बाइपास पर निकाला जाएगा। वहीं भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी बाईपास तिराहे से गौला बाईपास के रास्ते नरीमन तिराहा काठगोदाम को भेजे जाएंगे।
● कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल, लालडांठ तिराहे से डायवर्ट कर हाइडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम को भेजे जाएंगे।