Haldwani News :- हल्द्वानी में कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने काठगोदाम के सर्किट हाउस के पास जीएसटी के ऑफिस में छापेमारी की, कमिश्नर की छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया। सारे कर्मचारी और अधिकारी एक दूसरे को देखते रह गए। कमिश्नर दीपक रावत ने बायोमेट्रिक हाजिरी को चेक किया, इस दौरान जीएसटी के अधिकारी मौके से गायब दिखे।
कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुऐ बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि समय-समय पर सभी सरकारी ऑफिस में चेकिंग अभियान चलाया जाए। ताकि यह पता चल सके सरकारी ऑफिस में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद है या नहीं, क्योंकि सरकारी ऑफिस में पब्लिक से जुड़े कई सारे मामले होते हैं। ऐसे में उनको जरूरी है सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर मौजूद रहे। कुछ अधिकारी मौके पर गायब दिखे हैं, उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। क्योंकि समय पर सरकारी ऑफिस में मौजूद रहना यह बेहद जरूरी है। वही जीएसटी चोरी की भी की भी जल्दी उनके द्वारा समीक्षा की जाएगी।