हल्द्वानी : आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांगो को लेकर एमडी को दिया ज्ञापन

  • मांग पूरी नहीं हुई तो 25 को देहरादून में करेंगे धरना प्रदर्शन
  • आउटसोर्स कर्मचारियों ने मांगो को लेकर एमडी को दिया ज्ञापन

हल्द्वानी न्यूज़ :- उत्तराखंड वन विकास निगम विक्रय प्रभाग हल्द्वानी के सभी डिप्टी डिपो में आउटसोर्स कर्मचारी ने हर साल की भांति सैंक्शन नहीं आने के पर शुक्रवार को संपूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार किया। साथ ही एमडी को ज्ञापन देते कहा कि मांग पूरी 25 मार्च को देहरादून में एमडी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सभी आउटसोर्स कर्मचारी विक्रय प्रवाह हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर टनकपुर खटीमा एवं संघ के कर्मचारियों द्वारा संपूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : CBI ने की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी अफसर को दस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

इस दौरान विक्रय प्रभाग हल्द्वानी ऑफिस से गणेश नेगी, नीतीश उपाध्याय, पारस खनायत, लाल कुआं डिपो से देवेंद्र जोशी दीपक भट्ट, विक्रम पोखरिया, सोनू जोशी, गणेश आर्य, गिरीश बिष्ट, पवन कोरंगा,तनुज सती, हिमांशु जग्गी, विक्की ठाकुर्ली, जीवन बरगली आदि आउटसोर्स कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़ : क्या अब्दुल मलिक पकड़ा जाएगा? पुलिस ने अब्दुल मलिक समेत 8 फरार दंगाई के पोस्टर किये जारी, पढ़े पूरी खबर.....

सम्बंधित खबरें