हल्द्वानी : एसडीएम ने किया कलसिया नाले का निरीक्षण, नाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

हल्द्वानी न्यूज़ :- उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कलसिया नाला का निरीक्षण कर मानसून की तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा नाला के चैनलाइजेशन का कार्य शुरू किया गया है, जिसमें अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दुल्हन ने लगाई मेहंदी! बारात आने से पहले दुल्हन हुई लापता

एसडीएम ने तहसीलदार को नाला क्षेत्र में अतिक्रमणों को चिन्हित करने एवं हटाने के निर्देश तुरंत प्रभाव से शुरू करने के दिए।

उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को अगले 15 दिनों के भीतर पूरा किया जाए, ताकि मानसून के दौरान जल निकासी व्यवस्था सुचारू रूप से काम कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखडः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार! चार घायल, दो गंभीर

प्रशासन द्वारा बाढ़ की संभावना को रोकने और जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। कार्य प्रगति के अनुसार आगे की जानकारी साझा की जाएगी।

सम्बंधित खबरें