हल्द्वानी : लालकुआं से बरेली तक विशेष डेमू ट्रेन होगी शुरू, इन स्टेशनों पर रुकेगी

हल्द्वानी न्यूज़ :- बरेली सिटी-लालकुआं के बीच तीन जून से विशेष डेमू ट्रेन का संचालन शुरू होगा। शुक्रवार को रेलवे ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है। यह ट्रेन बरेली सिटी-लालकुआं के बीच नौ स्टेशनों पर ठहराव लेगी। 129 किमी की दूरी 2:10 घंटे में तय करेगी। बता दें कि बरेली-रोजा, बरेली-मुरादाबाद और बरेली-काशीपुर के बीच मेमू ट्रेनों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। इससे रोजाना अप डाउन करने वाले यात्रियों का सफर आसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  High Court : वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों को हटाने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक, पढ़े पूरी खबर.....

इज्जतनगर मंडल की ओर से बरेली-लालकुआं, बरेली-कासगंज के बीच मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें से बरेली सिटी-लालकुआं डेमू ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिल गई है। तीन जून से इस ट्रेन का संचालन होगा, लेकिन एक जुलाई को समय सारणी बदल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर (ब्रेकिंग न्यूज़) :- आबकारी विभाग उधम सिंह नगर के मोतीपुर गांव में मारा छापा, मौके पर 6.50 लाख की पकड़ी गई शराब....

05401 बरेली सिटी-लालकुआं विशेष डेमू ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 8:25 बजे चलने के बाद इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, अटामांडा, देवरनियां, रिछा रोड, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए सुबह 10:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। वापसी में 05402 लालकुआं-बरेली सिटी विशेष ट्रेन लालकुआं से अपराह्न 3:50 बजे चलने के बाद शाम 6:10 बजे बरेली सिटी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मानसखण्ड मन्दिर माला योजना के अन्तर्गत पर्यटन को बढावा, कैंचीधाम मन्दिर परिसर में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं मन्दिर समिति के साथ समीक्षा की.....

सम्बंधित खबरें