भारतीय क्रिकेटर उमेश यादव पहुंचे कैंचीधाम, नीब करौरी बाबा के शिलापट के दर्शन किये

Ad Ad

भवाली न्यूज़ :- क्रिकेटर उमेश यादव ने शनिवार को परिवार संग कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के शिलापट के दर्शन किये। उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह भयु और धर्मेंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात कर मंदिर की दिनचर्या जानी। उमेश यादव ने बताया कि उन्होंने नीब करौरी बाबा के बारे में सुना था। सोचा जल्द बाबा के दर्शन करेंगे, जिसका शनिवार को उन्हें अवसर प्राप्त हुआ। मन्दिर आकर मन को शांति मिली है। कहा वह जल्द दोबारा बाबा के दर्शन को आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राजोरी मुठभेड़: शहीद रवि की दिसंबर में थी शादी, घर में चल रही थीं तैयारियां, अब हर आंख नम; अंतिम विदाई आज

सम्बंधित खबरें