खुशखबरी : अब मिलेगा 823 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर

हल्द्वानी न्यूज़ :- घरेलू गैस सिलिंडर में 100 रुपये की कमी का लाभ शहर के 23 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में 100 रुपये की कटौती कर थोड़ी राहत दी है। इसके बाद राज्य में गैस सिलिंडर की कीमत 923 रुपये से घटकर 823 रुपये हो गई है। इसके चलते शहर में घरेलू सिलिंडर के करीब 23000 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। गैस एजेंसी प्रबंधक भरत खाती ने बताया कि 5 किलो के सिलिंडर में पर 36 रुपये कम हुए। 342 रुपये वाजा सिलिंडर 306 रुपये में मिलेगा। 10 किलो का सिलिंडर 659 रुपये के बजाय 588 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- महिला होमगार्ड के 330 पदों के लिए मिले 37 हजार से ज्यादा आवेदन, उधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा आवेदन हुए प्राप्त.....

सम्बंधित खबरें