एशियाई खेलों के 11वें दिन एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया।
भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। नीरज ने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर निशाना साधा है। नीरज ने बुधवार को भारत को ओवरऑल 17वां स्वर्ण पदक दिलाया है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया। इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं।
अलग-अलग स्पर्धाओं में भारत ने बुधवार को एथलेटिक्स में दो स्वर्ण, चार रजत, एक कांस्य जीता। इस बार ट्रैक एंड फील्ड में कुल पदकों की संख्या 29 पहुंच गई। नीरज चोपड़ा और चार गुणा चार सौ मीटर रिले टीम ने स्वर्ण अपने नाम किया। अविनाश साबले ने 5000 मीटर में, हरमिलन बेंस ने 800 मीटर में रजत जीता। रामबाबू, मंजूरानी ने 35 किलोमीटर पदचाल मिश्रित स्पर्धा में कांस्य जीता।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 18
रजतः 31
कांस्यः 32
कुलः 81