

नई दिल्ली न्यूज़ :- भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। अपने पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने की इच्छा प्रकट की है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पत्र में उल्लेख किया है कि चिकित्सकीय सलाह एवं स्वास्थ्य की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने यह कठिन लेकिन आवश्यक निर्णय लिया है।
राष्ट्रपति महोदय द्वारा उनका इस्तीफा संविधान के अनुच्छेद 67(a) के अंतर्गत स्वीकार कर लिया गया है।
श्री धनखड़ का कार्यकाल गरिमा, संवैधानिक दायित्वों के प्रति निष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता से परिपूर्ण रहा है। राज्यसभा के सभापति के रूप में उन्होंने सदन की कार्यवाही में अनुशासन और संवाद को प्राथमिकता दी।