पौड़ी : अंकिता भंडारी की मां ने दी आत्मदाह की चेतावनी, घर में ही शुरू कर दी है भूख हड़ताल, पढ़े पूरी खबर….

Ad Ad
  • पीड़िता की मां ने न्याय मिलने में देरी पर उठाए सवाल
  • वीडियो में कहा, घर में ही शुरू कर दी है भूख हड़ताल

पौड़ी न्यूज़ :- अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता की मां ने सवाल उठाए हैं। मां सोनी देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनप्रतिनिधि और एक प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा रही हैं। उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंजाबी सभा में विभाजन की विभीषिका का दर्द सहने वाले तमाम सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया....

शनिवार को अंकिता की मां सोनी • देवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। वीडियो में सोनी देवी आरोप लगा रही हैं कि अंकिता की हत्या के बाद उनके संघर्ष में साथ देने बाले आशुतोष नेगी पर झूठा मुकदमां दर्ज किया गया है। आशुतोष की पत्नी का भी तबादला पिथौरागढ़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आशुतोष नेगी -पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए और उनकी पत्नी का तबादला नहीं रुकता तो वह आत्मदाह कर देंगी। वीडियो में वह कह रही हैं कि उनकी सास की तबीयत इनदिनों बहुत खराब है। इसके चलते वह घर पर ही हैं और उन्होंने घर पर ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने स्कूलों के बच्चों और जनता की सुरक्षा के लिए चलाया चेकिंग अभियान, नैनीताल पुलिस ने जिले के स्कूलों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ ......

वीडियो में एक वीआईपी का नाम लेते हुए कहा कि सरकार अभी तक इसका नाम उजागर नहीं कर पाई है। ऋषिकेश के निकट पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शिनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की सितंबर 2022 में हत्या कर दी गई थी। इसमें रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य पर दो कर्मचारियों के साथ मिलकर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या का आरोप है। मामले में कोटद्वार की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। आरोप है कि अंकिता पर वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा था, इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने भूमि विक्रेता से महिला को वापस दिलवाए 11 लाख

सम्बंधित खबरें