हल्द्वानी : हरेला पर्व पर सिटी पार्क में पौधारोपण, आयुक्त दीपक रावत और विधायक बंशीधर भगत ने किया शुभारंभ

हरेला पर्व पर सिटी पार्क में पौधारोपण, आयुक्त दीपक रावत और विधायक बंशीधर भगत ने किया शुभारंभ

एक पेड़ माँ के नाम: हरेला महापर्व पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

हरेला पर्व के अवसर पर जिलेभर में पौधारोपण कार्यक्रम, सिटी पार्क बना मुख्य केंद्र

हल्द्वानी न्यूज़ :- उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक हरेला महापर्व के शुभ अवसर पर आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी स्थित सिटी पार्क में संपन्न हुआ, जहां कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत एवं कालाढूंगी विधायक श्री बंशीधर भगत ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत एवं चारों धामों के पुरोहितों ने भेंट की।

आयुक्त श्री दीपक रावत ने इस अवसर पर कहा कि “हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारे दायित्व का प्रतीक है। प्रत्येक व्यक्ति को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाना चाहिए। यह एक भावनात्मक और पर्यावरणीय दोनों दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है।” उन्होंने हरेला महोत्सव के सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व पर भी प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज नगर निगम प्रांगण, देहरादून में नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर श्री सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

विधायक श्री बंशीधर भगत ने भी लोगों से पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय भागीदारी की अपील की और कहा कि हरेला हमें प्रकृति से जुड़ने और उसे संरक्षित करने की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सालाना 12 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त करते हुए देश के मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी विवेक राय, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें