पत्नी को छोड़ प्रेमिका से रचाई शादी, घर लौटते ही पहुंचा हवालात

पूरनपुर न्यूज़ :- एक युवक पत्नी को छोड़कर प्रेमिका संग चला गया। चार साल बाद घर लौटा तो प्रेमिका को पत्नी बनाकर साथ लाया।

पति की बेवफाई से आहत पहली पत्नी गुस्सा गई। बुधवार को पुलिस पति को कोतवाली ले आई। दोनों पत्नियां भी थाने पहुंच गईं और उनमें कहासुनी होती रही। जिसे सुलझाने में पुलिसकर्मी शाम तक डटे रहे। मामले में कोई कार्रवाई तो अभी नहीं की गई है, लेकिन तीनों के परिजन मामले में कोई रास्ता निकालकर सुलह का प्रयास करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना : देश में फिर से कोरोना बढ़ रहा है, 24 घंटे में कोरोना के 609 मामले, 3 की मौत, पढ़े पूरी खबर.....

घटनाक्रम नगर से सटी कॉलोनी का है। बताते हैं कि पांच साल पहले युवक की शादी नगर की एक युवती से हुई थी। दोनों के एक बच्चा है। आरोप है कि पति अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। दोनों दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। चार साल के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी रचाकर युवक-युवती वापस नगर लौटे। इस बीच पहली पत्नी, पति के लौटने की प्रतीक्षा में रही।

यह भी पढ़ें 👉  BREAKING NEWS- धरती पर संकल्प लिया और चांद में पूरा कर दिखाया : बधाई हो!

जब वह घर आया तो उसके साथ दूसरी पत्नी देखकर पहली पत्नी ने विरोध कर दिया। युवक दूसरी पत्नी को लेकर एक गांव में रहने लगा। इस बीच घर वालों ने पहली पत्नी को समझा दिया कि कुछ दिन के बाद चीजें ठीक हो जाएंगी। बताते हैं कि जब कोई हल नहीं निकला तो मंगलवार को पहली पत्नी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को पूरा मामला बताया।

सम्बंधित खबरें