पांच बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, पति इलाज के लिए गया एम्स, पत्नी प्रेमी संग छोड़ हुई फरार, पढ़े पूरी खबर…..

Ad Ad

उत्तरप्रदेश न्यूज़ :- गौतमबुद्धनगर स्थित दादरी के एक मोहल्ला निवासी एक महिला (40) की अपनी बेटी के नंनदोई से ऐसी आंख लड़ी की वह उसके प्रेम में पागल हो गई। हद तब हो गई जब महिला अपने बच्चों को भी छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। पीड़ित पति कई दिन तक उसकी तलाश में लगा रहा, लेकिन अब उसने पुलिस के समक्ष दूरे के रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी (दु:खद) : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे गेस्ट टीचर की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम

नगर के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति परिवार के साथ रहता है और उसकी 22 साल पहले शादी हुई थी। उसके पांच बच्चे हैं और सबसे बड़ी बेटी की शादी भी कर दी है। शादी के बाद बेटी के ससुराल की ओर से रिश्तेदार (बेटी की ननद का पति-नंदोई) घर पर आने-जाने लगा तो उसी से महिला को प्यार हो गया। 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : केएमवीएन सर्दी में भी कराएगा कुमाऊं ट्रेल यात्रा, यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

चूंकि बेटी के नंदोई का घर भी महिला के मोहल्ले में ही था तो उसका घर में आना-जाना अधिक हो गया। इससे दोनों के बीच संबंध गहरे होते चले गए। आलम यह हुआ कि महिला कभी भी बेटी के नंदोई के साथ बेटी के इलाज का बहाना बनाकर चली जाती थी।

आरोप है कि 28 जनवरी को बेटी के इलाज को लेकर परिवार के लोग एम्स अस्पताल गए हुए थे। छोटे बच्चे और पत्नी घर पर ही थी। उसी का लाभ उठाकर महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई। शाम को घर लौटने के बाद पति समेत परिवार के लोगों ने उसे तलाश किया तो कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पति का आरोप है कि बेटी के ससुराल पक्ष का रिश्तेदार भी उसी दिन से गायब है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला को तलाश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : आपसी विवाद के चलते जीजा-साले में चलीं गोलियां! छह लोग घायल

सम्बंधित खबरें