पंतनगर न्यूज़ :- जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 114वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आज से आगाज होने जा रहा है। शुक्रवार दोपहर दो बजे राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह मेले का शुभारंभ करेंगे।
बृहस्पतिवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय में निदेशक प्रसार शिक्षा डाॅ. जेपी जायसवाल ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य कृषि विविधीकरण के साथ वैज्ञानिकों द्वारा विकसित तकनीकी जानकारी को और अधिक बढ़ाया जाना है, जिससे किसान तकनीकों को खेती में अपनाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकें। किसान मेले में छोटे-बड़े लगभग 450 स्टाल लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मेले में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों व पड़ोसी देशों से लगभग 20-25 हजार किसानों के आने की संभावना है।