दो कारों की आमने-सामने से टक्कर, 11 लोग घायल….

Ad Ad
  • सड़क हादसे में दोनों वाहन बुरी क्षतिग्रस्त, हाई कोर्ट के अधिवक्ता कार में देहरादून से नैनीताल लौट रहे थे

बाजपुर न्यूज़ :- दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें एक वर्षीय बच्ची समेत दोनों वाहनों में सवार 11 महिला- पुरुषों के चोटें आई हैं। घायलों को आनन-फानन में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे में दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में ले लिया है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने भी मामले की जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं (बड़ी खबर): बुखार से पीड़ित महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम.... 👇👇

सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नैनीताल-बाजपुर मुख्यमार्ग पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने विपरीत दिशाओं से आ रही स्विफ्ट कार संख्या (यूके 08/एएच 9316) व जैन कार संख्या (यूए04/डी8041) में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद दौड़कर पहुंचे आसपास के लोगों व राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर परिवार के साथ नैनीताल जा रहे घायल सिमली थाना कर्णप्रयाग चमोली निवासी वीरेंद्र रावत पुत्र आरएस रावत, नैनीताल निवासी निरंजन भट्ट पुत्र मदन मोहन भट्ट, शिवानंद भट्ट, संदीप रावत पुत्र उम्मेद सिंह रावत के साथ ही स्विफ्ट कर चालक जयवर्धन कांडपाल पुत्र हर्षवर्धन कांडपाल तथा दूसरे वाहन में सवार अफजलगढ़ निवासी सना पत्नी मोहम्मद मुजाहिद, आफरी पत्नी नजीर अहमद, सायरा पत्नी मोहम्मद अशरफ, सीरत पुत्री इलाजुद्दीन, अशरफ पुत्र जाफर अहमद व एक वर्षीय इनसीरा पुत्री अनवर को हल्द्वानी रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि हल्द्वानी जा रहे लोग नैनीताल हाईकोर्ट में हैं। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट भी सरकारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने रेफर किए गए घायलों को हल्द्वानी पहुंचाने के लिए वाहन इत्यादि की व्यवस्था की। जानकारी के बाद घटना स्थल व सरकारी अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता राजेश कुमार ने भी घायलों का हालचाल जाना।

यह भी पढ़ें 👉  Gangotri Highway Accident: डबरानी के पास चट्टान टूटने से दबे कई लोग, तीन की मौत, आठ घायल

सम्बंधित खबरें