उधम सिंह नगर :- टैंकर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

नानकमत्ता/खटीमा न्यूज़ :- टायर फटने से अनियंत्रित टैंकर ने देवहा नदी पुल पर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठा पुत्र छिटककर पुल के नीचे जा गिरा। बाइक चला रहे पिता को टैंकर ने बाइक समेत रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक और हेल्पर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने बाइक और टैंकर को भी कब्जे में ले लिया।

वार्ड तीन इस्लामनगर खटीमा निवासी अब्दुल जहीर (46) अपने ससुर की मृत्यु का समाचार पाकर सुबह करीब आठ बजे अपने बेटे अमन (17) के साथ बाइक से अलसिया बोझ, पीलीभीत जा रहे थे। नानकमत्ता क्षेत्र में एनएच पर स्थित नानकसागर से निकलने वाली देवहा नदी पर बने पुल पर सितारगंज की ओर से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना होने से पूर्व टैंकर पुल की रेलिंग से टकराने के बाद टायर फटने से अनियंत्रित हो गया था। दुर्घटना होने पर बाइक पर पीछे बैठा पुत्र छिटककर पुल के नीचे जा गिरा, जबकि बाइक चला रहे पिता को टैंकर ने रौंद दिया। दुर्घटना के बाद टैंकर पुल की रेलिंग से टकराकर रुक गया। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही टैंकर का चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे। दुर्घटना स्तर पर मिले मोबाइल पर संपर्क कर मृतकों के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी दी और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टैंकर व बाइक को भी कब्जे में लेकर थाने भिजवाया और पुल पर यातायात सुचारू करवाया। हादसे बाद कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

परिजनों ने बताया कि अब्दुल जहीर राजमिस्त्री का काम करते थे, जबकि अमन सितारगंज रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। अमन एक बहन और तीन भाईयों में सबसे छोटा था। घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिवार में एक साथ दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपी चालक को नानकमत्ता थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

नेशनल हाईवे पर पुल के पास नहीं लगे हैं सांकेतिक बोर्डनानकमत्ता। नेशनल हाईवे पर एनएच विभाग की लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध हो रही है। हाईवे पर कट और लिंक मार्गों के सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगे हैं। देवहा नदी के आसपास कोई भी सांकेतिक बोर्ड पुल शुरू होने का संकेत नहीं देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- बरसाती नाले में बहा पिकअप, ड्राइवर ने तैरकर बचाई जान (देखों वीडियो)

सम्बंधित खबरें