उत्तराखंड : बागेश्वर डीएम ने सड़कों के गड्ढे नहीं भरने पर सात ईई का वेतन रोका

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कें दुरुस्त न होने पर सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश

बागेश्वर न्यूज़ :- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों के गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए थे। साथ ही सभी जिलाधिकारियों से लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी कहा था। ऐसे में बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सात अधिशासी अभियंताओं (ईई) का वेतन रोक दिया। उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी। वहीं, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, चंपावत व पिथौरागढ़ जिला प्रशासन पांच दिन बाद भी रिपोर्ट लेने व निर्देश देने में ही उलझा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून (बड़ी खबर)- धामी सरकार की मंत्रिमंडल की कैबिनेट के महत्वपूर्ण बैठक समाप्त, इन 30 प्रस्ताव पर लगी मोहर

30 नवंबर तक बागेश्वर में करीब 15 सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा सके। जिला प्रशासन ने तहसीलदार से सड़कों का सत्यापन कराया। सोमवार को रिपोर्ट डीएम अनुराधा पाल को सौंपी गई। इस पर उन्होंने लोनिवि के ईई बागेश्वर धन सिंह कुटियाल, ईई कपकोट अमित कुमार पटेल, ईई रानीखेत महेंद्र कुमार, ब्रिडकुल गरुड़ इकाई प्रभारी मंजीत देशवाल, वाप्कोस के स्थानिक अभियंता कपकोट बिशन लाल, ईई पीएमजीएसवाइ बागेश्वर विजेंद्र कुमार व ईई कपकोट अमरीप रावत को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। डीएम ने कहा कि यदि उनके पास बजट नहीं था तो मांग करनी चाहिए थी।

सम्बंधित खबरें