
देहरादून न्यूज़ – विधानसभा सत्र के दौरान अपने बयान को लेकर विवादों में आए उत्तराखंड के वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अपने पद से इस्तीफा देंगे। इसका ऐलान होली के ठीक दूसरे दिन यानी रविवार को प्रेमचंद अग्रवाल ने खुद किया है। प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल ने ने विधानसभा में एक बहस के दौरान उत्तराखंड निर्माण से जुड़े हुए लोगों के लिए अपशब्द कहे थे। जिसका पहाड़ के लोगों ने जबरदस्त विरोध किया था। माना जा रहा है कि लोगों की भावना को देखते हुए आखिरकार प्रेमचंद अग्रवाल को झुकना पड़ा है। और केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने का फरमान सुनाया है।