उत्तराखंड : हाई अलर्ट पर केदारघाटी, यात्रा रोकी, श्रद्धालुओं को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी

Ad Ad

केदरानाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने से मची भारी तबाही के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं बड़ी लिंचोली में रेस्क्यू अभियान जारी है। श्रद्धालुओं को आपातकालीन हेली पैड पर लाया जा रहा है। उनके साथियों की जानकारी ली जा रही है। नदी पार करवाने के लिए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान मदद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ : बोल्डर की चपेट से महिला की मौत

सोनप्रयाग से लिनचोली तक काफी नुकसान हुआ है। सड़क और पैदल मार्ग को क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह बचाव व राहत कार्यों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 4200 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने देर रात गौरीकुंड और सोनप्रयाग बाजार को खाली करवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

सम्बंधित खबरें